5 Useful Website जिसके बारे में हर एक आप को पता होना चाहिए
सबसे पहले 1. Website UIDAI (Unique Identification Authority of India) दोस्तो ये Website तो हर एक को जानकारी होना चाहिए
🔆 Website No. 1 Link :- https://uidai.gov.in/
आज के इस समय में तो बच्चे से लेकर बड़े तब का आधार कार्ड बनते है। क्यों कि ये तो सभी के आम आदमी का एक पहचान पत्र है और ये Website UIDAI आधार कार्ड के official वेबसाइट है जहा से आप इंटरनेट के माध्यम से आप कहीं भी कभी भी डाउनलोड और जानकारी सुधार सकते है और भी इसमें बहुत कुछ कर सकते है जैसे:- कि आप आधार को घर बैठ Online ऑडर कर सकते है आधार लिंक कर सकते है अपने बैंक एकाउंट में और भी बहुत से जानकारी देख सकते है इस UIDAI Website के माध्यम से
लेकिन इस Website पर बहुत से लोग visit करे थे जिसके कारण UIDAI Website बहुत ही Slow चल रहा था। यानी कि Server Down रहता था
इसलिए UIDAI ने एक New Website को Development जो कि ये है। ये है दूसरा myaadhar
UIDAI Website पर जो लिंक है Download करने के लिए उसे New Website पर Redirect कर दिया गया है।
अतः यदि आप ये Website के बारे में नहीं जान रहे थे तो आप अब जान चुके होगे तो चलिए अब हम दूसरी वेबसाइट की जानकारी देते है
About And Contact Us UIDAI Website :-
UIDAI Website एक Government है
Contact & Support
phoneToll free :1947
emailhelp@uidai.gov.in
UIDAI FAQ :-
1. Who is UIDAI Chairman ?
Saurabh Garg
2. Where is headquarters of Uidai ?
New Delhi
3. Full Form Of UIDAI ?
Unique Identification Authority of India
Who got first Aadhar card in India?
Tembhli is a village
How Many Number Of Aadhar Card ?
12 Digital Number
UIDAI First Aadhar Card Launched ?
Sep 29, 2010
🔆 दूसरी Website: e filing.
Website No. 2 Link :- https://www.incometax.gov.in/
दोस्तो ये Website PAN Card के Official Website है। आज के इस समय में हमारा PAN Card भी एक पहचान पत्र के समान है
यानी कि आप इस PAN Card किसी Financial प्रोफ़ में दे सकते है
जैसे कि आप बिना PAN Card के किसी भी बैंक के मेंन ब्रांच में एकाउंट को ओ,नहीं कर सकते है और ना ही किसी तरह का कोई लोन क्युकी ये सभी PAN Card के प्रॉफ ही मिलता है
और आप e filing से New PAN Card के लिए Online Apply भी कर सकते है और यही से अपना PAN Card Download भी कर सकते है। और अपने PAN Card को बैंक से भी लिंक कर सकते है। और भी बहुत कुछ कर सकते है बस आप को इस Website पर एक बार जा कर देखे।
PAN Card का और Two Website है लेकिन जो हम उपर Website की जानकारी दी वह official Website है
और अब जो Two Website की जानकारी देने वाले है वह Official नहीं है लेकिन ये Website Official तरीके के काम करते है
इसमें समिल Website है। NSDL और UTIISL ये दोनों वेबसाइट New PAN Card Online Apply करने का link दिया गया है।
Website Link :- NSDL https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
UTIISL Link :- UTIISL https://www.utiitsl.com/
👉 आप इन दोनों वेबसाइट से डाउनलोड सुधार न्यू और भी बहुत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसलिए आप एक बार Website Visit जरूर करे ताकि और जानकारी मिल जाए
About PAN Website :-
दोस्तों ये वेबसाइट एक Government Website है इस वेबसाइट को Income Tax Department द्रारा Manage किया जाता है
Contact Us :-
Aaykar Sampark Kendra (ASK)
- General Queries related to Income Tax
- 1800 103 0025 (or)
- 1800 419 0025
- +91-80-46122000
- +91-80-61464700
- Tax Information Network - NSDL
Queries related to PAN & TAN application for Issuance / Update through NSDL
07:00 hrs - 23:00 hrs (All Days)
PAN Card Website FAQ :-
Form Form Of PAN Card ?
Permanent Account Number
What is e filing
Income Tax Department Website
Website No. 3 NVPS (National Voter Services Portal)
Website Link :- https://www.nvsp.in/
दोस्तो ये Website भी Government का Website है जो कि Voter Card का official Website है
आप इस Website से New Voter Card के लिए Online आवेदन कर सकते है। और अपना Voter List में नाम भी देख सकते है
लेकिन ये Website Server Down होने के कारण एक और वेबसाइट बना दिया गया है
Website NVPS ( National Voter Services Portal )
अब आप New Website से New Voter Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे पुराना वेबसाइट पर से ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक हटा दिया गया है।
अब आप New Website से अपना Voter Id Card New Online Application दे सकते है और
New Website से भी आप List में अपना Name है और भी जानकारी के लिए आप New Website पर एक बार Visit करे जिसका नाम Voter Portal दिया गया है नीचें Website का लिंक मिल जायेगा जाने के लिए बस क्लिक करे
Website Link - https://voterportal.eci.gov.in/
About NVPS Website :-
भारत एक समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आधुनिक भारतीय राष्ट्र राज्य 15 अगस्त 1947 को अस्तित्व में आया। तब से संविधान, चुनावी कानूनों और व्यवस्था में निहित सिद्धांतों के अनुसार नियमित अंतराल पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते रहे हैं।
भारत के संविधान ने भारत के चुनाव आयोग में संसद और प्रत्येक राज्य के विधानमंडल और भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यालयों के चुनाव के संचालन के लिए पूरी प्रक्रिया का अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण निहित किया है।
भारत का चुनाव आयोग एक स्थायी संवैधानिक निकाय है। चुनाव आयोग की स्थापना संविधान के अनुसार 25 जनवरी 1950 को हुई थी। आयोग ने 2001 में अपनी स्वर्ण जयंती मनाई।
मूल रूप से आयोग में केवल एक मुख्य चुनाव आयुक्त था। इसमें वर्तमान में मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त शामिल हैं।
पहली बार दो अतिरिक्त आयुक्तों की नियुक्ति 16 अक्टूबर 1989 को की गई थी, लेकिन उनका कार्यकाल 1 जनवरी 1990 तक बहुत कम था। बाद में, 1 अक्टूबर 1993 को दो अतिरिक्त चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की गई। बहु-सदस्यीय आयोग की अवधारणा तब से प्रचलन में है, जिसमें बहुमत से निर्णय लेने की शक्ति होती है।
आयोग का नई दिल्ली में एक अलग सचिवालय है, जिसमें लगभग 300 अधिकारी हैं, जो एक पदानुक्रमित ढांचे में हैं।
Contact Us NVPS
For details of eligibility criteria or any other additional information related to electoral forms, kindly visit https://eci.gov.in
For any other technical feedback or issues on the portal kindly send your feedback to ECI Technical Support
Toll free Number :1800111950
NVPS FAQ :-
1. Full Form Of NVPS ?
National Voter Services Portal
🔆Website 4 RTPS
ये Website भी Government Website है आप इस वेबसाइट ही कि सहायता से सरकार के जितने भी योजना लाया जाता है लगभग का फार्म ऑनलाइन आवेदन RTPS वेबसाइट से ही होता है
जैसे कि आप इस Website से अपना जाति प्रमाणपत्र और आय प्रमापत्र निवास प्रमाणत्र और भी आवेदन ऑनलाईन कर सकते हैं
साथ ही आपको जाति आय निवास प्रमापत्र Download भी इसी वेबसाइट से कर सकते है।
👉इसलिए आप इस Website पर जा कर और कुछ जानकारी प्राप्त करें
About RTPS Website :-
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (एनईजीपी) के तहत ई-डिस्ट्रिक्ट राज्य श्रेणी में एक मिशन मोड परियोजना है। भारत की। इस परियोजना का उद्देश्य नागरिकों और व्यापार को उनके दरवाजे पर सरकारी सेवा प्रदान करना है। यह परियोजना बिहार में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीआईटी), सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। सर्विसप्लस के माध्यम से बिहार का, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), सरकार का एक विन्यास योग्य ई-सेवा वितरण और शिकायत निवारण सॉफ्टवेयर ढांचा। भारत की। सर्विसप्लस पर ऑनलाइन ई-सर्विसेज गवर्नमेंट टू सिटिजन (जी2सी) और गवर्नमेंट टू बिजनेस (जी2बी) सेवाओं के फ्रंट-एंड के साथ-साथ बैक-एंड वर्क-फ्लो प्रक्रियाओं को स्वचालित करेगी। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), बिहार परियोजना में अनुप्रयोग विकास एजेंसी (एडीए) के रूप में भाग ले रहा है और ई-सेवाओं के राज्यव्यापी रोल-आउट की सुविधा संबंधित सेवा प्रदाता विभाग (एसपीडी), सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीआईटी), सरकार के समन्वय में बिहार के। बिहार और बिहार के प्रशानिक सुधार मिशन (BPSM) सोसायटी, सरकार। बिहार का।
Contact Us RTPS :-
- बिहार सर्विसप्लस ट्विटर पर Click Here
- बिहार सर्विसप्लस फेसबुक पर Click Here
- बिहार सर्विसप्लस संदेश पर Click Here
- बिहार सर्विसप्लस व्हाट्सएप पर Click Here
Email Id For any More Information
Helpdesk Email :- serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in
UIDAI FAQ :-
1. RTPS Full Form ?
Right to Public Service
2. Contact Number
No
3. Email Id
serviceonline.bihar@gov.in
Website No. 5 Co-covin
Website Link : - https://www.cowin.gov.in/
दोस्तों ये वेबसाइट आज के समय में सभी को पता होना चाहियें क्योंकि कोनोरा वायरस के कारणों से इस वेबसाइट को बनाया गया है
आप सभी को पता होगा की कोनोरा वायरस का अभी तक इसका कोई सही दावा नहीं आया आया है लेकिन इसे रोक थाम के लिए Vacation बनाया गया है !
और वही Vacation Indian में सभी जगहों पर सभी को लगया जाता है और उसका Certificate भी मिलते है जब आप Vacation लगवाते है तो आप को मोबाइल नंबर और आपका आधार कार्ड लिया जाता है और जब आप का Vacation लग जाता है तो मोबाइल नंबर पे SMS आता है उस SMS में Certificate का Link जाता है जहा से आप डाउनलोड कर सकते है
नहीं तो आप Cowin के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आप डाउनलोड कर सकते है
अपना मोबाइल नंबर दे कर
निष्कर्स :-
अतः हमने जो Daily Life में Website की जरुरत होता है
हमने उस सभी वेबसाइट को इस आर्टिकल के माध्यम से लिख दिए है
आगे और भी वेबसाइट का आर्टिकल आयेगे इसलिए आप हमारे वेबसाइट
TDS Gyan को Visit करते रहना है !
All Website Link In Table
Website | Link |
---|---|
UIDAI | Click Here |
MYAADHAR | Click Here |
E FILING | Click Here |
NSDL | Click Here |
UTIITSL | Click Here |
RTPS | Click Here |
COVIN | Click Here |
Post a Comment
0 Comments