RTPS New Updates आय, जाति, निवास डाउनलोड कैसे करें घर बैठे बस कुछ मिनट में | How to Download Jati Aay Niwas
.
जाने इस आर्टिकल में क्या है |
---|
👉 RTPS से क्या होता है?
- RTPS एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से हम सरकार से निकाले गए फार्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । और लोगो को उस सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और (RTPS) से हम जाति आय निवास प्रमाणपत्र ऑनलाईन के लिए आवेदन कर सकते है
👉 पहले बिहार में जाति आय निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ब्लॉक में लाइन में लगना होता था और किसी किसी ब्लॉक में तो घुस लेकर बनाया जाता था लेकिन अब हमारे नीतीश सरकार ने, राज्य की जनता को भाग – दौड़ और घूसखोर कर्चारीयों के कारण उनका सतत विकास करने के लिए आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों को बनवाने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरु कर दिया है जिसके तहत आप भी https://serviceonline.bihar.gov.in/ आवेदन कर सकते है। और अपने घर बैठे Download भी कर सकते है
हम, आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तार से , rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन, service online.bihar.gov.in जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Bihar की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप जल्द से जल्द इनका लाभ लेकर अपना विकास कर सकें। और घूसखोर कर्मचारी से बचे
👉 जाति प्रमाणपत्र ?
जाति प्रमापत्र आपको अपना जाति के बारे में Certified किया जाता है कि आप इस जाति से हो ताकि सरकार के तरफ से मिलने वाले लाभ उस जाति तक पहुंच जाए और आप को कुछ लाभ हो जाय
आप जाति प्रमाणपत्र स्कूल कॉलेज और भी जगह में अपना जाति प्रमाण में अपना जाति प्रमाणपत्र दे सकते है ताकि जो कॉलेज से जो कुछ लाभ मिलने वाला होगा वह मिल जय आप इस प्रमाण पत्र को और भी लाभ ले सकते है जहा इसकी मांग की जाय
आय प्रमापत्र ?
आपको आय प्रमाणपत्र में आपके आय के बारे में बताता है कि आप एक वार्षिक साल में कितना आय होता है यानी कि आपको कितना पैसा होता है एक साल में और आपका आय का स्रोत क्या है आप
और आपसे ये भी पूछा जाएगा कि आपका सरकारी से आय क्या है , कृषि से आय क्या है बिजनेस से आय क्या है , अन्य विकल्प भी रहेगा कि आप ये आय कहा से आता है
और इस प्रमाण पत्र का लाभ सरकारी योजनाओं में काफी लाभ मिलता है
जैसे स्टूडेंट्स छात्रवृति , स्कूल कॉलेज राशि कि छूट आदि
👉 निवास प्रमापत्र ?
निवास प्रमापत्र आपके निवास के बारे में बताता है कि आप का निवासिए स्थान कहा है
जैसे कि आप का घर समस्तीपुर है ये तो आपके आस पास के लोग जानते है लेकिन कोई और नहीं तो निवास के प्रमाणपत्र बताएगा कि आप समस्तीपुर से है जब आप किसी भी फार्म ऑनलाईन भरेगे तो आपको आपका घर का पता है प्रमाण देना होगा
तो आप निवास प्रमाण पत्र दे सकते है
इसका लाभ भी काफी है सरकारी योजनाओं में
अतः
- आप इन प्रमाण पत्रों की मदद से सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकती है,
- आप सभी प्रमाण पत्रों की मदद से आप अन्य कभी सरकारी डॉक्यूमेंट – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि का बनवा सकते है,
- नौकरी मे, आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते है
- साथ ही साथ सरकारी स्कूलो / महाविघालयों / विश्वविघालयो में, एडमिशन भी ले सकते है आदि।
जाति निवास आय सभी आदमी अपना फार्म ऑनलाइन कर में बना सकते है बस आप उस के लिए ऑनलाईन कर लीजिए आप का बन जाएगा
लेकिन General के लिए जाति में EWS प्रमाणपत्र बनता है
और भी होगा तो हम अपडेट कर देंगे ।.....
👉जाति आय निवास के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट की सूची
- आधार कार्ड,
- फोटो
- Signature
- ड्राईविंग लाईसेंस
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आई.डी
- आदि
आय प्रमाण पत्र ऑनालइन आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट की सूची
- आधार कार्ड,
- फोटो
- Signature
- जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- ड्राईविंग लाईसेंस
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आई.डीआदि।
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट की सूची
- आधार कार्ड,
- फोटो
- Signature
- राशन कार्ड
- ड्राईविंग लाईसेंस
- मोबाइल नंबर
- ई.-मेल आई.डीआदि।
👉👉जाति आय निवास Download कैसे करे ?
Step - 1 सबसे पहले आपको अपना chrome Browser को ओपन कर लीजिए और Google में RTPS टाइप करे और और Official Website पर जाए Official Website Link -https://serviceonline.bihar.gov.in
Step - 2 आपको नागरिक अनुभाग विकल्प में सर्टिफिकेट डाउनलोड करे पर क्लिक करना है जैसा की ऊपर से इमेज में आप देख सकत है
Step - 3 अब Application Number, Name और Submission Date डालकर डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक करे
Application No. और submission डेट आपको रिसीविंग में मिलेगा
Example Of Application No. BRCC/202187272
Submission Date :- 14/11/2021
Now Click Download
उसके बाद आपका प्रमाणपत्र डाउनलोड ही जाएगा
👉👉निष्कर्स
अतः हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है कैसे जाति आय निवास डाउनलोड करे और इसके बारे में और भी कुछ लाभ जानकारी यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर कर और लाइक करे
और यदि कोई और हेल्प चाहिए तो Comment केयर
Important Link जाति आय निवास डाउनलोड के लिए 👇
Website Link | Click Here |
Download Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
My Website | Click Here |
Post a Comment
0 Comments