Email Id कैसे बनाते है
Table of Contents
आर्टिकल का नाम | Email Id कैसे बनाते है मोबाइल & लैपटॉप से |
Company Name | |
Email I'd क्या है ? | Read Article |
Email कैसे बनाते है | Read Article |
Email और Gmail में अंतर | Read Article |
Official Website | https://mail.google.com |
Email क्या है ?
अगर मैं आपको बताऊ तो आज के वर्तमान समय में हमारा भारत देश भी डिजिटल दुनिया की और बढ़ रहा है। क्योंकि जब से भारत में इंटरनेट सस्ता हो गया है तब से हर कोई लैपटॉप या स्मार्टफोन लेकर ऑनलाइन गेम्स, वीडियोस आदि जैसे चीजों का लाभ उठाते हैं। और ईमेल का में
वैसे ईमेल का परिभाषा तो बहुत तरीके से दे सकते है जिसमे से एक परिभाषा आप बोल सकते है !
परिभाषा : - Email का पूरा नाम Electronic Mail हैं। इसके नाम से ही पता चल रहा है कोई भी सूचना या संदेश जिसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जाता है उसे ईमेल कहा जाता हैं। यह एक प्रकार का Digital Message होता है जिसे की एक User दुसरे User के साथ जानकारी साझा करने के लिए इस्तमाल करता है.
Note : - इस email में text, files, images, या कोई Attachments भी हो सकता है, जिसे की इन्टरनेट के माध्यम से किसी specific individual या group of individuals को भेजा जा सकता है!
👉👉👉 ईमेल आई डी बनाने के बहुत से साधन है
जैसे :- Mobile , Computer, Laptop, Tablet, Etc
Email और Gmail में अंतर ?
Email और Gmail में यह अंतर है की किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भेजा गया हर मेल Email कहलाता है, और Gmail गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया एक ईमेल सर्विस है जो हमें मुफ्त में ईमेल आईडी बनाने और Free Email Service का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है.
इसका मतलब Email के अंतर्गत Gmail और Yahoo Mail जैसे वेबसाइट आते हैं. etc.
Email I'd कैसे बनते है ?
Email Id बनाने के लिए जरूरी चीजे
ईमेल आईडी बनने के लिए आपको बेसिक इनफार्मेशन जीमेल में भरनी पड़ती है उसके बाद ही आप खुद की ईमेल ईद बना सकेंगे और इन्टरनेट के आवश्यकता होगी आप इन्टरनेट मोबाइल डाटा या Wifi का उसे कर सकते है
Email Basic Information Details :-
1. First & Surname : - इस में आपको अपना नाम लिखना है आप जो नाम ईमेल आई डी में देना चाहते है
2. Date of Birth :- इस में आपको पता चल गया होगा क्या देना है वैसे इस में आप अपना जन्म तारिक को देना है
3. Mobile No. :- आप इस में अपना मोबाइल नंबर दीजिये जिसे आप ईमेल में लिंक करना चाहते है जिसे आपको भबिष्य में पासवर्ड भूल जाने पर आप उसे दुवारा पा सकते है
4. Unique Email Id :- इस में आप अपना ईमेल आई डी सबसे आलग चुने जिसे आज तक की नहीं बना है रही आपका ईमेल आई डी होगा
5. Unique Strong Password :- इस में आपको अक पासवर्ड बनाना है जिसे आपका ईमेल आई डी पूरी तरह से सुरचित हो जाये लिकिन आपको पासवर्ड को मिक्स करके बनाना है ]
जैसे :- आप इंग्लिश में कोई लैटर दे उसके बाद आप कोई नंबर दे फिर आप कोई सिंबल दे सकते है जिसे आपका पासवर्ड कोई हैक नहीं करे और स्ट्रोंग रहे आपका ईमेल
Example of Password : - Deepak#@$578 या $#$%9855Deepak या 958Deepak#
तो अब हम आप को ईमेल आई डी बनाने का तरीका बताएगे :-
Step 1 - आप को अपने कंप्यूट या लैपटॉप के कोई भी एक वेब ब्राउज़र में ओपन करना होगा जैसे की Google Chrome ब्राउज़र
Step 2 :- Google Chrome ओपन होने के बाद आपको सर्च बॉक्स में जाकर आपको टाइप करना है " Gmail " उसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है !
Step 3 :- सर्च होने के बाद आपको गूगल के रिजल्ट में सबसे पहले नंबर में Gmail का Address मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा और नहीं नहीं नहीं मिले तो आप ये (https://mail.google.com) URL Google पर देखे कितने नंबर पर दिखाई दे रहा है मिल जायेगा तो आप क्लिक करिए
Step 4 :- जैसे ही आप Gmail पर क्लिक करेंगे तो एक और वेबसाइट ओपन होगा उसमे बहुत सारे विकल्प मिलेगा लेकिन हम को दो ही विकल्प का इस्तेमाल करना है
पहला विकल्प :- Sign In इस विकल्प से आप अपने ईमेल आए डी को लिगिन कर सकते है यदि आपके पास पहले से कोई ईमेल आई डी है तो नहीं है तो क्लिक आपको नहीं करना है
दूसरा विकल्प : - Create an account इस विकल्प से आप अपना नया ईमेल आई डी बना सकते है तो आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा
Step 6 :- जब आप अपना बेसिक जानकारी भर देंगे तो Next पर क्लिक करे फिरे आपको अपना जन्म डेट भरना है और निचे अपना Gender यदि Boy है तो Male और Girl होने तो Female फिर आपको Next पर क्लिक करना है
Step 7 :- जैसे अपना जन्म डेट और Gender भर कर Next पर क्लिक करेंगे तो आपको एक तो अब आपको अपना ईमेल आई डी बनाना है जो की सबसे अलग होना चाहियें जैसे सभी लोगों का फ़ोन नंबर अलग-अलग होता है ठीक उसी तरह हमको अक सबसे अलग एक ईमेल बनाना है ?
नोट :- आप ईमेल बनाते समय कुछ बाते धयान दे आप एसा ईमेल बनाये तो आपको हमेशा याद रहे और ईमेल में आप इंलिश लैटर भी दे सकते है और कुछ नंबर भी और आप . भी लगा सकते है इसके आलावा येसा किए नहीं दे जिसे आपको याद करने में दिक्कत हो
जैसे :- यदि किसी का नाम Deepak Kumar है तो आप कुछ इस तरह से ईमेल बना सकते है
deepakkumar87554@gmail.com और भी कुछ नंबर और टेक्स्ट दे सकते है बीच में आप . भी लगा सकते है जैसे deepak.kumar8444@gmal.com
Step 8 :- जब आप अपना ईमेल यूनिक चुन लीजिये गा तो आपको Next पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है
नोट : - पासवर्ड बनाने के कुछ नियम है आपको पासवर्ड मिक्स कर के देना है जिसमे English के Letter और नंबर & कोई भी सिंबल का उसे कर के बनाना है जिसे आपका ईमेल आई डी सेफ रहे
जैसे - यदि किसी का नाम Deepak Kumar है तो आप कुछ इस तरह से पासवर्ड बना सकते है
Deepak@123 या 123#$Deepak यार भी तरके से अपना पासवर्ड को बना सकते है लेकिन रहे आपको पासवर्ड मिक्स कर के बनाना है
Step 9 :- Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है फिर जब आप Next करेंगे तो उस पर OTP जायेगा उसे डाल का वेरीफाई करना है
Step 10 :- मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है OTP डाल कर फिर आपको Next करना है
Step 11 :-
Step 12 :-
Post a Comment
0 Comments